राजा लक्ष्मणदेव परमार (1086-1094 ई.)
कुछ प्राचीन अभिलेख राजा लक्ष्मणदेव परमार द्वारा मुसलमानों से युद्ध का उल्लेख करते है जो इब्राहीम गजनवी या उसके पुत्र महमूद के विरूद्ध हो सकते हैं।
सम्भवत: यह नागपुर क्षेत्र के राजा थे जैसा कि नागपुर में इनका शिलालेख मिला है।
(सल्तनत काल में हिन्दू प्रतिरोध - डॉ. अशोक कुमार सिंह, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी की पीएच.डी. हेतु स्वीकृत शोध ग्रंथ. पृष्ठ 71)
No comments
Post a Comment